Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Thursday, November 6, 2025

**निगम में रखे लाखों की ट्राई साईकिल बिना उपयोग अब कबाड़ के कगार पर भा ज पा नेता सतीश शर्मा**


(पत्रकार दया शंकर सिंह )भाजपा नेता सतीश शर्मा ने कचरा उठाव हेतु आदित्यपुर नगर निगम द्वारा पिछले करीब 4-5  महीने पहले खरीदे गये लाखों रुपए का ट्राई साइकिल का अभी तक उपयोग नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की ।
      सतीश शर्मा ने कहा कि महीनों पहले आदित्यपुर नगर निगम द्वारा कचरा उठाव हेतु जो लाखों रुपए खर्च कर ट्राई साइकिल खरीदी गई थी । ये ट्राई साइकिल किस मंशा से खरीदी गई थी और इसका उपयोग आज तक क्यों नहीं हुआ ये समझ से परे है। ये ट्राई साइकिलों की हालत खरीद समय में ही खस्ता थी। कई जगह जंग लगे हुए थे और आज महीनों से नगर निगम ऑफिस के सामने खाली पड़े भूखंड पर रखे हुए कबाड़ की स्थिति में आ गए है। 
    सतीश शर्मा ने कहा कि ये अति गंभीर मामला है। जनता के पैसे की बर्बादी का हक किसी को नहीं है। आखिर किस उद्देश्य से ये ट्राई साईकिल की खरीद की गई थी और ये उद्देश्य किस कारण पूरा नहीं हुआ ? जल्द ही जिले के उपायुक्त महोदय से मिलकर इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग करेंगे।

0 Comments:

Post a Comment