*दिवाली पूर्व नियमित कचड़ा उठाव नहीं होने से आम जनता परेशान - सतीश शर्मा*
भाजपा नेता सतीश शर्मा ने दिवाली के पहले नियमित कचड़ा उठाव नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की है। सतीश शर्मा ने कहा कि हिंदुओं का पावन और पवित्र पर्व दिवाली एवं छठ में अब कुछ ही दिन बच गए है । दिवाली और छठ दोनों ही पर्व स्वच्छता एवं पवित्रता का प्रतीक है। ऐसे में प्रत्येक घरों में लोग साफ सफाई में लगे हुए है जिससे घरों में कचड़ा ज्यादा मात्रा में निकल रहा है। ऐसे में नियमित कचड़ा उठाव गाड़ी नहीं आने से लोग कचड़ा नहीं दे पा रहे है। कुछ लोग मजबूरी में घरों का कचड़ा बाहर जहां तहां फेक रहे है।
एक तरफ नगर निगम द्वारा यह फरमान जारी किया जाता है कि जो लोग कचड़ा सार्वजनिक स्थानों में फेंकेगे ऐसे लोगों से भारी जुर्माना वसूला जाएगा और दूसरी तरफ कुछ क्षेत्र में कचड़ा उठाव गाड़ी सप्ताह में मात्र एक या दो दिन ही आ रहा है। ऐसे में आम जनता कचड़ा का निष्पादन कहां करे ?। जबकि इस मद में आदित्यपुर नगर निगम द्वारा अलग से सेवा शुल्क लिया जा रहा है।
0 Comments:
Post a Comment