आज दिनांक 27/10/2025 दिन सोमवार को खूंटी लोकसभा (संसदीय) (अ.ज.जा) क्षेत्र के माननीय सांसद काली चरण मुंडा जी का आदित्यपुर आगमन पर सरायकेला - खरसावां जिलाध्यक्ष राज बागची के नेतृत्व में कांग्रेसियों के द्वारा माननीय सांसद को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रुप ,सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू,वैद्य संजय कुमार झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सूचनाधिकार विभाग) आदित्यपुर नगर अध्यक्ष इंटैक कांग्रेस श्री रमेश बालमुचू, रिजवान खान प्रदेश सचिव (अल्पसंख्यक विभाग), मुकेश सिंह ,कैलाश महतो,मानिक दास,खिरोद सरदार, आदि सैकडो कांग्रेसी उपस्थित रहे






0 Comments:
Post a Comment