Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Monday, September 15, 2025

*पान तांती स्वासी बुनकर कल्याण समिति की बैठक जमशेदपुर के बिष्टुपुर तुलसी भवन में संपन्न हुई जिसमें वीर शहीद बिरसा मुंडा के राजनीतिक गुरु आनंद पान के पर पोता सहदेव स्वासी भी उपस्थित हुए *

पान तांती स्वासी बुनकर कल्याण समिति की बैठक जमशेदपुर के बिष्टुपुर तुलसी भवन संपन्न हुई जिसमें वीर शहीद बिरसा मुंडा के राजनीतिक गुरु आनंद पान के पर पोता सहदेव स्वासी भी उपस्थित हुए 

झारखंड प्रदेश पान तांती स्वासी बुनकर कल्याण समिति की बैठक जमशेदपुर के बिष्टुपुर तुलसी भवन संपन्न हुआ जिसमें कोल्हान के सभी जिलों से समाज के लोगों ने हिस्सा लिया साथ ही उड़ीसा एवं बिहार के लोग भी मौजूद थे बैठक में राजनगर से सुखदेव तांती एवं राजकुमार केसरी मानगो से श्री गौतम प्रसाद साकची से ब्रह्म नारायण जी टेल्को से विजय प्रसाद नामदा बस्ती से धर्मनाथ दास बिरसानगर से अजय दास एवं प्रदीप पत्र गम्हरिया से डॉक्टर जे .एन दास दिल्ली से विजय भारती मनोज जी एवं रंजीत दास कार्यक्रम को सफल बनाएं इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था अपने लोगों को अपने हक और अधिकार के लिए एक साथ एक बैनर के नीचे आने का साथ ही सरकार द्वारा हमारे जाती का जो मुख्य कारोबार है उसमें हर संभव मदद करने का 

0 Comments:

Post a Comment