Tuesday, September 2, 2025
Home »
आदित्यपुर
» आदिवासी कल्याण समिति द्वारा होने वाले फुटबॉल प्रतियोगिता के संरक्षक बने झा मु मो नेता लाल बाबू सरदार
आदिवासी कल्याण समिति द्वारा होने वाले फुटबॉल प्रतियोगिता के संरक्षक बने झा मु मो नेता लाल बाबू सरदार
आदिवासी कल्याण समिति कुलुफटंगा द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है दिनांक 20/09/25 और दिनांक 21/09/25 आदित्यपुर 2 रोड नंबर 18 आजाद मैदान नियर कस्तूरबा गांधी स्कूल के पीछे होने जा रहा हैं सर्व समिति से होने वाले फुटबॉल प्रतियोगिता में आदिवासी कल्याण समिति की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष लाल बाबू सरदार जी को मुख्य संरक्षक बनाया गया इस अवसर पर भोला सरदार, अमित महाकुंड,नटवर लाल करवा, विजय प्रसाद, आदि लोगो ने लाल बाबू सरदार को बधाई दी और शुभकामना दी इस संबंध में आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष झा मु मो स संरक्षक लाल बाबू सरदार ने सबको धन्यवाद देते हुए बोले आज करमा पूजा है इसकी आप सभी के साथ साथ आदित्यपुर नगर वासियों को भी करमा पूजा की हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामना
0 Comments:
Post a Comment