Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saturday, September 13, 2025

सिधिरसाई हॉल्ट पर टिकट काउंटर बंद, यात्रियों को भारी परेशानी

सिधिरसाई हॉल्ट पर टिकट काउंटर बंद, यात्रियों को भारी परेशानी

सिधिरसाई, 13 सितम्बर 2025 (शनिवार), दोपहर 12:00 बजे : रेलवे स्टेशन सिधिरसाई हॉल्ट पर टिकट काउंटर बंद रहने से यात्रियों को शनिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर 12 बजे चलने वाली ट्रेन पकड़ने पहुंचे यात्रियों को टिकट नहीं मिल सका और मजबूरी में उन्हें बिना टिकट यात्रा करनी पड़ी।

ग्रामीण और दैनिक यात्रियों ने बताया कि यह समस्या आए दिन होती है। न तो काउंटर समय पर खुलता है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था रहती है। यात्रियों ने कहा कि बिना टिकट यात्रा करने पर वे जुर्माने और कार्रवाई के डर में रहते हैं, लेकिन और कोई विकल्प न होने से उन्हें जोखिम उठाना पड़ता है।

स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि सिधिरसाई हॉल्ट पर टिकट काउंटर को नियमित समय पर खोला जाए और यात्रियों की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

0 Comments:

Post a Comment