Sunday, July 13, 2025
Home »
सरायकेला
» सरायकेला विधानसभा के लोकप्रिय नेता श्री गणेश माहाली पहुंचे लखन महाली के घर ग़महारिया
सरायकेला विधानसभा के लोकप्रिय नेता श्री गणेश माहाली पहुंचे लखन महाली के घर ग़महारिया
सरायकेला विधानसभा के भावी विधायक श्री गणेश माहाली पहुंचे गमहरिया रफ्चा और मिले लखन महाली से और उन्हें बधाई दी आप को ये जानकार खुशी होगी पूरे भारत में जेईई मेंस परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त कर सरायकेला खरसावां जिला के ग्रामीण क्षेत्र के एक गरीब किसान परिवार से जीवन यापन करते हुए पढ़ाई पूरा किया अपने साथ साथ अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन किया ये साबित कर दिया अगर ठान लो कुछ भी असंभव नहीं है बधाई देने वाले में श्री गणेश माहली जी के साथ
0 Comments:
Post a Comment