Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Tuesday, July 15, 2025

वार्ड 30 के ड्रेनेज, सिवरेज एवं स्ट्रीट लाइट की समस्या का जल्द हो समाधान : सतीश शर्मा


आज भाजपा नेता सतीश शर्मा वार्ड संख्या 30 स्थित एल आई जी रॉ हाउस एवं जनता रॉ हाउस में हो रहे ड्रेनेज, सिवरेज एवं स्ट्रीट लाइट की समस्या के  समाधान हेतु आदित्यपुर नगर निगम के नगर अपर आयुक्त  रवि प्रकाश से मिलकर वहां की जनता की हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा।
    भाजपा नेता सतीश शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि वार्ड 30 के एल आई जी रॉ हाउस एवं जनता रॉ हाउस के अधिकांश स्थानों में ड्रेनेज एवं सिवरेज सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है आए दिन ड्रेनेज सिवरेज जाम होने के कारण ड्रेनेज एवं सिवरेज का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है जिससे वहां की जनता के साथ साथ आम राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
   इधर हिंदुओं का सबसे पवित्र सावन माह भी चल रहा है । पूजा पाठ के लिए घर से निकलने वाले श्रद्धालुओं को भी इन्हीं गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है जिससे उनकी पवित्रता भी क्षीण हो रही है । 
      वार्ड 30 में सैकड़ों स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से खराब पड़े हुए हैं । खराब स्ट्रीट लाइट की सूचना कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से निगम को दी गई है। लेकिन निगम के कर्मचारी निगम में  नया लाइट नहीं का तर्क देकर चले जाते है। 
      इन सभी समस्याओं को लेकर एल आई जी रॉ हाउस के लोग भाजपा नेता सतीश शर्मा से मिले और समस्या समाधान कराने का आग्रह किया। इसी सिलसिले में आज भाजपा नेता सतीश शर्मा ने उक्त समस्या को लेकर आदित्यपुर नगर अपर आयुक्त रवि प्रकाश से मिलकर समस्या का जल्द निदान करने की मांग किया। 
    आदित्यपुर नगर निगम के नगर अपर आयुक्त रवि प्रकाश ने वार्ड 30 की सभी जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द समस्या निदान का आश्वासन दिया। साथ ही वार्ड में जल्द ही नए स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कही।

0 Comments:

Post a Comment