Friday, July 18, 2025
Home »
आदित्यपुर
» आदित्यपुर 2 वार्ड नंबर 33 के पूरे क्षेत्र में खराब पड़े वेपर लाइट की अभिलम्ब मरम्मत और सी जॉन प्लेटिना सिटी रोड पर न्यू वेपर लाइट की मांग पत्र सौंपा आदित्यपुर नगर आयुक्त को सरायकेला खरसावां जिला के महिला समाज सेवी वैजयंती बारी
आदित्यपुर 2 वार्ड नंबर 33 के पूरे क्षेत्र में खराब पड़े वेपर लाइट की अभिलम्ब मरम्मत और सी जॉन प्लेटिना सिटी रोड पर न्यू वेपर लाइट की मांग पत्र सौंपा आदित्यपुर नगर आयुक्त को सरायकेला खरसावां जिला के महिला समाज सेवी वैजयंती बारी
आज दिनांक 18/07/25 आदित्यपुर 2 नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 C जॉन प्लेटिना सिटी जाने वाले मुख्य सड़क के किनारे लगे सभी पोल पर वेपर लाइट लगाने और की मांग पत्र सौंपा गया आदित्यपुर नगर निगम के नगर आयुक्त महोदय को सरायकेला खरसावां जिला के लोकप्रिय महिला समाज सेवी वैजयंती बारी द्वारा अपने संबोधन में समाजसेवी वैजयंती बारी जी ने कहा आज के आधुनिक युग में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में ऐसी भी बस्तियां हैं जहां आज भी सरकार द्वारा दिया गया मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रहा है गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को आज के समय महिलाएं भी काम काज कर रही है ऐसे में क्या रोड के सामने लगे पोल पर वेपर लाइट की आवश्यकता है कि नहीं रात के अंधेरे में चोरी चिंताएं होने के साथ साथ छेड़ खानी का डर बने रहता है इसलिए महिलाओं के हित में जल्द से जल्द आदित्यपुर वार्ड नंबर 33 के पूरे क्षेत्र में खाली पड़े पोल पर वेपर लाइट अभिलम्ब लगने के साथ साथ खराब पड़े लाइट की मरम्मत कार्य की जाए पत्र सौंपाने में मुख्य रूप से उपस्थित थे समाजसेवी वैजयंती बारी जी,ऐस्तर तिर्की सुभानी सुंडी
0 Comments:
Post a Comment