Tuesday, July 8, 2025
आदित्यपुर वार्ड नंबर 19में बंद घर से लाखों के जेवरात, नकदी और कार की चोरी
आदित्यपुर : आदित्यपुर वार्ड संख्या 19, पान दुकान कॉलोनी में चोरों ने बीते सोमवार देर रात एक बड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे जेवरात व रुपए नकद चोरी कर लिए। इसके साथ ही चोर घर के बाउंड्री वॉल के अंदर खड़ी मैरून रंग की अल्टो कार भी चुरा ले गए। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह जब परिवार घर उन्होंने देखा कि घर के गेट की कुंडी टूटी हुई थी और कार गायब थी। घर के अंदर बेडरूम में अलमारी टूटी हुई मिली और उसमें रखे जेवरात व नगदी पूरी तरह गायब थे। चोरों ने बड़ी ही चालाकी से घर में टंगी कार की चाबी भी लेकर फरार हो गए। धर्मपत्नी आशा वर्मा ने बताया कि वे लोग पिछले कुछ दिनों से कोडरमा गए हुए थे और पिछले एक माह से उनका आना-जाना लगा हुआ था। उनके पति बीच-बीच में घर की देखभाल के लिए आते-जाते रहते थे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी कुछ महीनों में होनी है और उसके लिए वर्षों से जेवर संजोकर रखे गए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। आशा वर्मा ने यह भी बताया कि चोरों ने घर में रखे टूल किट का उपयोग अलमारी और दरवाजे तोड़ने में किया है। गौरतलब है कि संजय कुमार के घर के बगल में उनकी जेठानी का घर है जहां निर्माण कार्य चल रहा है और वे अक्सर छत से निगरानी भी करती हैं इसके बावजूद चोरी की घटना कई सवाल खड़े कर रही है।
0 Comments:
Post a Comment