Thursday, May 1, 2025
Home »
सरायकेला खरसावां
» 1 मई 2025 मजदूर दिवस पर इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रधानध्यापक ने मजदूर को सम्मानित किया।
1 मई 2025 मजदूर दिवस पर इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रधानध्यापक ने मजदूर को सम्मानित किया।
प्रधानध्यापक ने मजदूर दिवस के अवसर पर स्कूल में काम करने वालों महिला एवं पुरुष सभी मजदूरों को अंग वस्त्र और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं और अभिभावकगण भी स्कूल में उस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment