टाटा जूलॉजिकल पार्क में हाल ही में लाए गये नर बाघ का नाम “रुद्र” और मादा बाघिन का नाम “मेघना” होगा. लौहनगरी के नागरिकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद पार्क प्रबंधन ने बाघ और बाघिन के नामों को अंतिम रूप दे दिया है.
इससे पहले टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टीएसजेडपी) ने 21 मार्च 2025 को नागपुर जू से आए नए बाघ और बाघिन के जोड़े के लिए नाम सुझाने के लिए जमशेदपुरवासियों से आग्रह किया था. शहर के नागरिकों ने इस पहल में जबरदस्त रुचि दिखाई और अपने पसंदीदा नाम एसएमएस (SMS) और व्हाट्स एप (WhatsApp) के माध्यम से भेजे. 24 मार्च, जो प्रतिभागिता की अंतिम तिथि थी, तक कुल 318 लोगों ने बाघ और बाघिन के लिए 318 अलग-अलग नाम सुझाए. इसके बाद जूलॉजिकल पार्क प्रशासन ने एक समिति गठित की, जिसने नर और मादा बाघ के लिए सर्वोत्तम नामों का चयन किया. समिति ने नामों के चयन में उनकी लोकप्रियता, प्रासंगिकता और पशुओं के स्वभाव के अनुरूप अर्थ को प्राथमिकता दी. अंततः समिति ने सहिल शर्मा द्वारा सुझाए गए नामों को अंतिम रूप दिया, जो इस प्रतियोगिता के विजेता के रूप में चुने गए. (नीचे भी पढ़ें)
दिलचस्प बात यह है कि बाघ के लिए सुझाया गया नाम “रुद्र” 10 अन्य प्रतिभागियों ने भी भेजा था. विजेता साहिल शर्मा को बाघों के साथ pक्लोज-अप फोटो खिंचवाने का विशेष अवसर मिलेगा. साहिल के साथ ही उन अन्य 10 प्रतिभागियों को भी सोमवार, 21 अप्रैल को होने वाले बाघ के नए बाड़े के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया जाएगा
0 Comments:
Post a Comment