Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Wednesday, April 9, 2025

*पूर्व विधायक स्वर्गीय मुकुंद राम तांती जी की स्मारक का सौंदर्य करण हेतु पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री गणेश माहाली से मिला पान तांती स्वासी कल्याण समिति आदित्यपुर के प्रतिनिधि श्री अरुण पात्रों*

आज दिनांक 9/04/2025 को झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक प्रत्याशी माननीय गणेश माहली जी को भूतपूर्व विधायक पान गुरु स्वर्गीय मुकुंद राम तांती जी के प्रतिमा स्थापित आदित्यपुर के स्थल को सुंदरीकरण के लिए पान तांती समाज के नेतृत्व में श्री अरुण पात्रो जी के अध्यक्षता में शिष्टाचार मुलाकात कर माननीय गणेश माहली जी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया साथ ही सुंदरीकरण हेतु मांग पत्र सोपा जाएगा। माननीय गणेश माहली जी ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही कार्य को चालू किया जाएगा ।जिसमें मुख्य रूप से श्री दुर्गा लाल मुर्मू जी, श्री रोहित पात्रो जी, श्री संतोष दास जी श्री पवन कुमार गोप जी, समाज के गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहें ।

0 Comments:

Post a Comment