आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में बढ़ते जलापूर्ति की गंभीर समस्या को लेकर सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने निगम के प्रशासक सह अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश से उनके कार्यालय में मिला और ज्ञापन सौंपा. मोर्चा ने 31 मार्च 2025 तक जलापूर्ति कार्य पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई और विभिन्न मांगों को प्रमुखता से उठाया.
मुख्य मांगें:
1. नगर निगम क्षेत्र में सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित करना
2. निजी खर्च पर बोरिंग की अनुमति हेतु त्वरित अनापत्ति जारी करना
3. डीप बोरिंग की संख्या बढ़ाकर जल संकट दूर करना
4. जर्जर सड़कों की मरम्मत जल्द कराना
5. महामानवमी पर्व को देखते हुए सफाई और जलापूर्ति की व्यवस्था करना
प्रशासक का आश्वासन 10 दिनों में दो बड़े टैंकर नगर निगम क्षेत्र में उपलब्ध होंगे. वर्तमान में 4 बड़े और 16 छोटे टैंकरों से जरूरतमंद क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जाएगी.बोरिंग के लिए 24 घंटे के भीतर अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी किया जाएगा. अनावश्यक विलंब की शिकायत पर एक सहायक को हटाने का आदेश भी दिया गया.महामानवमी पर्व के मद्देनजर सभी अखाड़ों की सफाई सुनिश्चित की जाएगी. विशेष रूप से फुटबॉल मैदान की सफाई के लिए तत्काल आदेश जारी किया गया
मुख्य रूप से उपस्थित थे जनकल्याण मोर्चा अध्यक्ष ओम प्रकाश, शारदा देवी, देवांग चंद मुखी व लिली दास, एवं पूर्व पार्षद नीतू शर्मा व युवा नेता बाबू तांती, समाज सेवी रमेश बालमुचू, दिवाकर झा, बिष्णु देव गिरी, श्री राम ठाकुर,जन कल्याण मोर्चा ने नगर प्रशासन से शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई और जनता से भी सहयोग की अपील कीसंपादक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती Tantinewslive24/7
0 Comments:
Post a Comment