28/03/25 सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 20 गुमटी बस्ती में झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र चल रहा पुआल की झोपड़ी लगा आग लगभग 25 से 30 हजार रुपए की खाद वस्तुएं और टेबल चियर जल गए इस संबंध में आदित्यपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ सूचना दर्ज कराई गई मां भवानी महिला समिति के संचालक सीउली देवी द्वारा
Saturday, March 29, 2025
*आदित्यपुर गुमटी बस्ती मां भवानी महिला समिति दाल भात केंद्र में लगा आग*
सीउली देवी मां भवानी महिला समिति संचालक
0 Comments:
Post a Comment