Monday, March 31, 2025
Home »
सरायकेला खरसावां आदित्यपुर
» *युवा नेता राजेश लाहा को मिला आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष की कमान *
*युवा नेता राजेश लाहा को मिला आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष की कमान *
झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला खरसावां जिला संयोजक मडली दारा सरायकेला खरसावां जिला के सभी प्रखंड समिति नगर समिति पंचायत समिति का गठन किया गया केंद्रीय समिति के आदेश अनुसार राजेश लाहा को सर्वसम्मति से आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष का पदभार दिया गया आप को बता दें समय समय पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले आने को कर्यक्रम राजेश लाहा कर चुके हैं
0 Comments:
Post a Comment