झारखंड के पूर्वसीएम चंपई सोरेन के नेतृत्व में संथाल परगना में शुरू हुआ आदिवासी अस्तित्व बचाओ अभियान अप्रैल में कोल्हान में शुरू होगा पूर्व सीएम जरा बांग्लादेशी गुसपैठ और धर्मांतरण के खिलाफ शुरू किया गया या अभियान लगातार चर्चा में है इस विषय पर आदिवासी समाज के कोल्हान के विभिन्न क्षेत्र से आए मानकी मुंडाओं के साथ पूर्व सीएम चंपई सोरेन की बैठक हुई बैठक के दौरान घुस पेटी धर्मांतरण समेत आदिवासी समाज से जुड़ी विभिन्न चुनौतियां तथा उनसे निपटने की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई इस संबंध में जानकारी देते हुए चंपई सोरेन ने कहा झारखंड का आदिवासी समाज और दो तरफा चुनौतियों से घेरा हुआहै एक तरफ बांग्लादेशी गुसपैठ भूमि पुत्रों की जमीन पर कब्जा कर रहा है
हमारी बहन बेटियों से शादी विवाह कर सामाजिक ताने वाने को तहस-नहस कर रहे हैं वहीं दूसरी और तेजी से बढ़ रहे धर्मांतरण के चलते सरना आदिवासी समाज का अस्तित्व संकट में आ चुका हैं इस सामाजिक संघर्ष को तेजी करने के लिए संकल्प दोहराते हुए उन्होंने कहा धर्म परिवर्तन करने वाले तथा दूसरे धर्म में विवाह करने वाले को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए
0 Comments:
Post a Comment