Friday, March 21, 2025
आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 20 गुमटी बस्ती मां मनसा मंदिर रोड का हाल बे हाल
आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 20 थाना रोड हो या गुमटी बस्ती मां मनसा मंदिर रोड हो या दुर्गा मंदिर रोड हो या बर्मन टोला की गली और नाली साफ सफाई नाम मात्र है अगर देखा जाए तो वार्ड नंबर 20 मे गुमटी बस्ती, चुना भाटा,बर्मन टोला, चुना भाटा,सीतापुर,कृष्ण पुर अलकतरा ड्राम बस्ती,गुनिया बस्ती के सात एक बड़ी बाजार भी हैं ओर कई सरकारी ऑफिस ,स्कूल तक भी है फिर भी साफ सफाई नाम मात्र होती हैं साफ सफाई की गाड़ी भी सभी गली में नहीं जाती है मगर इस वार्ड के सभी लोग होल्डिंग टैक्स देते हैआज भी गरीब मजदूर वर्ग के लोगों जहां रहते है वहां साफ सफाई आदि सरकारी सुविधाओं से वांछित होते है
0 Comments:
Post a Comment