पत्रकार दया शंकर सिंह - आज दिनांक 19-10-2025 रविवार को श्री सुधाकर हाँसदा के अध्यक्षता में आदिवासी सामाजिक संगठन का बैठक हुआ बैठक में श्री हाँसदा द्वारा बताया गया कि विगत दिनों पांचवी अनुसूचित जिला-सरायकेला-खरसावांँ अंतर्गत आदित्यपुर दिन्दली बस्ती में आदिवासी राजा कुमार मिंज़ का परिवार को जिला प्रशासन और आवास बोर्ड आदित्यपुर का मिली भगत से गैरकानूनी तरीके से आदिवासी परिवार का घर में जेसीबी चला कर तोड़ा गया और उनके परिवार को बेघर कर दिया इससे आदिवासी परिवार को उजाड़ कर मौलिक अधिकार का हनन किया गया इससे आदिवासी समाज आक्रोशित है और इसका पुरजोर विरोध करता है इसलिए 24-10-2025 शुक्रवार को आवास बोर्ड आदित्यपुर कार्यालय समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर निम्नलिखित मांँग करेंगे--
(1) आदित्यपुर दिल्ली बस्ती में निवासी आदिवासी राजा कुमार मिंज़ का परिवार को पुनर्वास किया जाए ।
(2) आवास बोर्ड में वर्तमान और पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों द्वारा गलत गैरकानी तरीके से अपना व अपने परिवार सदस्यों के नाम से आवास बोर्ड आदित्यपुर में भूखण्ड आवंटन लिया है इसका भी जांच किया जाए इस बैठक में राम हाँसदा, रविंद्र बास्के, शंकर मार्डी, सकला मार्डी, राजा कुमार मिंज,विशाल सोरेन,पप्पू हाँसदा एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहेंगे।
0 Comments:
Post a Comment