आज झारखंड वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल श्री रवींद्र नाथ चौबे के नेतृत्व में सरायकेला खरसवां जिले के उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ल भा प्र सेवा को प्रधानमंत्री एक्सलेंस आवार्ड मिलने पर उनके कार्यालय में जाकर उन्हें शाल ओढ़ाकर और सभी सदस्यों के द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया।
वास्तव में यह ऐतिहासिक उपलब्धि पूरे देश भर के 500 आकांक्षी प्रखंडों में कई कसौटियों पर हुए प्रतियोगिता में गमहरिया प्रखण्ड को प्रथम स्थान प्राप्त होने के कारण हुईं हैं।
सरायकेला खरसवां जिले के उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ल के गतिशील नेतृत्व और लक्ष्य के प्रति सीधे समर्पण की भावना को जागृत बनाये रखने के कारण तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कठोर परिश्रम और आपसी तालमेल के कारण संभव हुआ है। इसलिए इससे जुड़े सभी बधाई के पात्र हैं।
इसके बाद उपायुक्त महोदय के साथ एक घंटे तक बहुत आत्मीय वातावरण में आदित्यपुर और जिले के विकास पर बातचीत हुई।
रवींद्र नाथ चौबे ने उपायुक्त महोदय का ध्यान आदित्यपुर के विकास की ओर आकर्षित किया और कहा कि जलापूर्ति में हो रही अत्यधिक विलंब को दूर करने का आग्रह किया। उपायुक्त महोदय इस चुनौती को स्वीकार कर सभी संबंधित एजेंसियों से शीघ्र प्रगति कराने के लिएआगे की कारवाई करने का आश्वासन दिया।
0 Comments:
Post a Comment