Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Monday, June 9, 2025

आदित्यपुर स्थित दिंदली बस्ती में दो दिवसीय चड़क पूजा सह मेला का आयोजन

आदित्यपुर.. आदित्यपुर स्थित दिंदली बस्ती का प्रसिद्ध दो दिवसीय चड़क मेला आज से शुरू हो रही है इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिंदली शिव पूजा कमेटी की ओर से स्थानीय शिव मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा। दो दिवसीय चड़क पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है.

मेले का मुख्य आकर्षण रोजनी फोड़ा व छऊ नृत्य होगा. पर्व के पहले दिन आज की रात्रि 10 बजे भोले बाबा का कालिका घट के साथ है. जलाभिषेक तथा रात्रि में ही सरायकेला छऊ नृत्य शैली में तथा दूसरे दिन मंगलवार को सुबह आठ से 12 बजे तक रोजनी फोड़ा तथा उसी रात्रि में गंभीर सिंह मुंडा और रसूहाड़ी पुरुलिया शैली में छऊ नृत्य का आयोजन किया जायेगा।पूजा के दौरान बलि प्रथा का भी काफी पुराना इतिहास रहा है चड़क पूजा की संपादक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती Tantinewslive24 Bihar Jharkhand Odisha Bengol 

दिंदली चड़क पूजा सह मेला का इतिहास भी काफी पुराना है. यहां पर चड़क मेला प्रतिवर्ष ज्येष्ठ माह में शिव पूजा के उपलक्ष्य में लगता है.यह पूजा प्राचीन काल से होती आ रही है. बस्ती में रहने वाले कुछ बर्जुग लोगों के मुताबिक यह पूजा (1818) से चड़क पूजा होती आ रही है. बताते हैं कि इस पूजा की शुरुआत करने वाले स्व चिनीवास महतो, स्व भैरव महतो एवं उनके सहपाठी थे. उस दौरान छऊ नृत्य कला के उस्ताद स्व केदारनाथ मंडल थे. विदित हो कि चड़क (शिव) पूजा छोटानागपुर अब

झारखंड क्षेत्र के नागरिकों की एक प्रमुख पूजा है, जिसे यहां के अम नागरिक पारंपरिक विशेषताओं के साथ पूरे उल्लास से मनाते हैं।ऐसा मान्यता है कि गांव को सुख, शांति व स्मृद्धि के लिए यह 

0 Comments:

Post a Comment